3 September 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

नमस्ते दोस्तों! आप सभी का हार्दिक स्वागत है Today’s Current Affairs : 3 September 2023 Current Affairs in Hindi में। आपके लिए यहां पर Important और Daily Current Affairs 3 September 2023 दिए गए हैं।

03 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विभिन्न विश्वसनीय अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, PIB और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ वेबसाइट्स से लिया गया है। इसमें आगामी SSC, UPSC, Railway, Banking, NDA, RPSC, MPPSC एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs को सम्मिलित किया गया है।

03 September 2023 current affairs in hindi में प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नवीनतम (Latest Current Affairs in Hindi) और दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) की जानकारी दी जा रही है। और इसके साथ ही आपके लिए Today’s Current Affairs MCQ 2023 भी इसमें शामिल की गई है।

Iq दुनिया is one of the Best current affairs and gk website on the internet today. Here’s you’ll get Daily Current Affairs, Weekly and Monthly Current Affairs with PDF and MCQ and regular Gk updates.

03 September 2023 Current Affairs in Hindi

03 September 2023 important current affairs in hindi निम्नलिखित है:

  • हाल ही में केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागर विमानन मंत्रालय और सीआईआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में उदयपुर की ‘प्रवीना आंजना’ ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है।
  • हाल ही में श्री वुमलुनमंग वुअलनाम ने आज भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के सचिव का पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले श्री राजीव बंसल इस पद पर कार्यरत थे।
  • हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 02 सितंबर को ‘आदित्य L1 मिशन’ लॉन्च किया है।
  • हाल ही में अगस्त 2023 में 12.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कोयला उत्पादन 67.65 मिलियन टन तक पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में अगस्त तक कुल कोयला उत्पादन 349.01 मिलियन टन तक पहुंच गया है।
  • हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा’ ने ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है।

03 September 2023 Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों से उपभोक्ताओं तक कोयले के परिवहन की दूरी को कम करने के लिए कोयला लिंकेज के युक्तिकरण नामक एक पहल शुरू की है जिससे परिवहन की लागत कम होगी और कोयले से विद्युत उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी। इस पहल के तहत 73 ताप विद्युत संयंत्रों को शामिल करते हुए कोयला लिंकेज के युक्तिकरण के चार राउंडों के परिणामस्वरूप लगभग 6420 करोड़ रुपये की वार्षिक संभावित बचत के साथ 92.16 मिलियन टन कोयले को युक्तिसंगत बनाया गया है।
  • हाल ही में ‘ग्रांट शॉप्स’ को ब्रिटेन देश का नया डिफेंस सेकेटरी नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस दिल्ली’ 01 सितंबर 2023 को कोलंबो पहुँच गया है।
  • हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी’ का अध्यक्ष बनाया गया है।
  • हाल ही में एमडीएल में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 17ए के सातवें स्टील्थ फ्रिगेट महेन्द्रगिरि (वाई 12654) को माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ द्वारा शिपयार्ड में लॉन्च किया गया है।
  • हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य आधार से जुड़ा बर्थ रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला राज्य बना है।

03 September 2023 Current Affairs in Hindi Gk

  • हाल ही में एयर मार्शल नागेश कपूर ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज कार्मिक (एओपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार ‘वायकॉम 18’ ने हासिल किए है।
  • हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी घोषित किया है।
  • हाल ही में कनाडा देश की ‘डेनियल मैकगाहे’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनी है।
  • हाल ही में श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 63वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया, केंद्रीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान की नई सूचना एवं संचार तकनीक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में भारत सरकार ने 1 सितंबर से 8 सितंबर, 2023 तक साक्षरता सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्रालय “उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” के तहत 1 से 8 सितंबर 2023 तक साक्षरता सप्ताह मना रहा है।

03 September 2023 Current Affairs in Hindi PDF

  • हाल ही में भारत ने मॉरीशस और भूटान देश को ‘गैर-बासमती सफेद चावल’ के निर्यात की अनुमति दी है।
  • हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया है।
  • हाल ही में जम्मू कश्मीर के ‘भद्रवाह राजमा’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।
  • हाल ही में रूस ‘इस्लामिक बैंकिंग’ शुरू करेगा। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत में चार मुस्लिम बहुल गणराज्यों में लॉन्च किया जाएगा।
  • हाल ही में श्री मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री मनीष देसाई से पहले श्री राजेश मल्होत्रा इस पद पर कार्यरत थे।
  • हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘भूटान’ देश में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) प्रणाली में सुधार के लिए 30 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
  • हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के श्री वी.एल. कांता राव ने खान मंत्रालय के नए सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह दूरसंचार मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में कार्यरत थे।

03 September 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

  • हाल ही में ‘उमेश रेवंकर’ वित्त उद्योग विकास परिषद (FIDC) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है।
  • हाल ही में श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला है। भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला हैं।
  • हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर, 2023 को 75 चयनित शिक्षकों को वर्ष 2023 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।
  • हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री ‘आर. के षनमुगम चेट्टी’ की प्रतिमा का अनावरण कोयम्बटूर में किया है।
  • हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को ‘स्वराज ट्रैक्टर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
  • हाल ही में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
  • हाल ही में ‘त्रिपुरा’ राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए पिंक शौचालय स्थापित करने की घोषणा की है।

03 September 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के रिवीजन और खुद का आकलन करने के लिए यहां पर Daily Current Affairs Quiz in Hindi दी गई है।

#1. हाल ही में आधार से जुड़ा जन्म पंजीकरण शुरू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य कौनसा बना है?

#2. हाल ही में कौनसा देश दिसंबर 2023 में ICAC की 81वीं पूर्ण बैठक की मेजबानी करेगा?

#3. हाल ही में किस राज्य के 'काकरापार परमाणु संयंत्र' ने पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया है?

#4. हाल ही में स्वराज ट्रैक्टर्स के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं?

#5. हाल ही में कौन 'इंटरनेशनल एमी अवार्ड' जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं?

#6. हाल ही में कौनसा देश 'इस्लामिक बैंकिंग' शरू करेगा?

#7. हाल ही में केंद्र सरकार की वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

#8. हाल ही में किस अफ्रीकी देश में तख्ता पलट किया गया है?

#9. हाल ही में ADB ने किस देश में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए 30 मिलियन USD के ऋण को मंजूरी दी हैं?

#10. हाल ही में कहाँ के 'भद्रवाह राजमा' को GI टैग मिला है?

Finish

Results

-

03 September 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह डेली करंट अफेयर्स (Current Affairs August 2023) के बारे में अधिक जानकारी और डेली करंट अफेयर्स क्विज में भाग लेने के लिए www.iqduniya.com के साथ बने रहें।

Related Links

Simon CommissionCabinet Mission
Cripps MissionAugust Offer

Leave a comment