नमस्ते दोस्तों! आप सभी का हार्दिक स्वागत है Today’s Current Affairs : 3 August 2023 Current Affairs in Hindi में। आज की दुनिया में हम सब के पास असीमित ज्ञान और सूचना का संसार है। और इस ज्ञान को दिन-प्रतिदिन बढ़ाना और समय के साथ चर्चा करना हमारी ज़रूरत बन गया है।
ऐसे में, हम आपके लिए लेकर आए हैं- 3 अगस्त 2023 करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi)। जहां हम Daily Current Affairs in Hindi के बारे में बात करेंगे। इसमें आगामी SSC, UPSC, Railway, Bank, NDA, RPSC, MPPSC एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs और Quiz/MCQ को सम्मिलित किया गया है।
3 August 2023 current affairs in hindi में प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नवीनतम (Latest Current Affairs in Hindi) और दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) की जानकारी दी जा रही है। और इसके साथ ही आपके लिए Today’s Current Affairs MCQ 2023 भी इसमें शामिल की गई है।
Iq दुनिया is one of the Best current affairs and gk website on the internet today. Here’s you’ll get Daily Current Affairs, Weekly and Monthly Current Affairs with PDF and MCQ and regular Gk updates.
03 August 2023 Current Affairs in Hindi
03 August 2023 important current affairs in hindi निम्नलिखित है:
- हाल ही में 1 अगस्त को ‘नेशनल माउंट क्लाइम्बिंग डे’ कब मनाया गया है।
- प्रतिवर्ष 3 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस, राष्ट्रीय तरबूज दिवस मनाया जाता है।
- हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो जर्मनी के गर्ड मुलर का 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया के सबसे ज्यादा हेडर गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
- हाल ही में जम्मू में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत 100 ई-बसें मिलेंगी।
- प्रतिवर्ष 1 अगस्त को यॉर्कशायर दिवस, राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है।
- प्रतिवर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में स्तनपान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
Also Read: 02 August 2023 Current Affairs
3 August 2023 Current Affairs in Hindi
- हाल ही में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने बीकानेर काशीदाकारी शिल्प, उदयपुर कोफ्तगारी मेटल क्राफ्ट, गोवा बेबिका, गोवा मनकुराड आम, जलेसर धातु शिल्प, बीकानेर उस्ता कला शिल्प और जोधपुर बंधेज शिल्प को GI Tag दिया है।
- हाल ही में अपूर्व चंद्रा को दूरसंचार विभाग के सचिव का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने उफनती नदियों के पानी को सूखे खेतों तक पहुंचाने के लिए एक योजना तैयार की है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 1 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित एमआरआई स्कैनर लॉन्च किया है।
- हाल ही में मुंबई विश्वविद्यालय ने 02 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
Also Read: 01 August 2023 Current Affairs and Quiz
3 August 2023 Current Affairs in Hindi Gk
- हाल ही में हैदराबाद भारत की पहली IAU 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
- हाल ही में केंद्र ने प्रोजेक्ट टाइगर डिवीजन को प्रोजेक्ट एलिफेंट के साथ विलय कर दिया है।
- हाल ही में भारत और बांग्लादेश ने भूमि सीमा समझौते की 8वीं वर्षगाँठ मनाई है।
- हाल ही में 31 जुलाई 2023 को भारत और पूर्वी यूरोपीय देश मोल्दोवा ने कृषि में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- हाल ही में बेंगलुरु में 5वें ‘विश्व कॉफ़ी सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा।
Also Read: 31 July 2023 Current Affairs and Quiz
3 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF
- हाल ही में भारत और फ़िनलैंड स्थिरता पर एक सरकारी कार्य समूह स्थापित करने की घोषणा की है।
- हाल ही में सेबी ने मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) से सामान्य ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल विकसित करने का आग्रह किया है
- ।हाल ही में प्रशिक्षण महानिदेशालय ने क्लाउड कंप्यूटिंग में छात्रों को कुशल बनाने के लिए अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) इंडिया के साथ साझेदारी की है।
- हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह 2023 का शुभारंभ किया है जो कि 31 जुलाई से 5 अगस्त तक मनाया जाएगा। विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह 2023 का विषय “इसे देखें, इसे कहें, इसे सुरक्षित करें” है।
Also Read: 30 July 2023 Current Affairs and Quiz
3 August 2023 Current Affairs in Hindi MCQ
- हाल ही में भारतीय सेना ने ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक वाले वरिष्ठ अधिकारियों के लिए अपने समान वर्दी का नियम लागू किया है।
- हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 में 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह किया गया है।
- हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने पुनीत चंडोक को माइक्रोसॉफ्ट भारत और दक्षिण एशिया का नया कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
- हाल ही में Open Ai के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने वर्ल्डकॉइन क्रिप्टो प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करके हमें support करे। ऐसे ही Daily Current Affairs पढ़ने के लिए Iq दुनिया को Subscribe (Click on 🔔 icon) करें, ताकि आप कोई भी अपडेट मिस ना कर पाए।
03 August 2023 Current Affairs Quiz in Hindi
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के रिवीजन और खुद का आकलन करने के लिए यहां पर Daily Current Affairs Quiz in Hindi दी गई है।
#1. हाल ही में बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स 2023 किसने जीता है?
#2. हाल ही में वारसॉ में WTA खिताब जीता है?
#3. हाल ही में किसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत 100 ई-बसें मिलेंगी?
#4. हाल ही में 'नेशनल माउंट क्लाइम्बिंग डे' कब मनाया गया है?
#5. हाल ही में 'विश्व कॉफ़ी सम्मेलन' की मेजबानी कौन करेगा?
#6. हाल ही में किसे दूरसंचार विभाग के सचिव का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
#7. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किस राज्य के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है?
#8. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार उफनती नदियों के पानी को सूखे खेतों तक पहुंचाएगी?
#9. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहाँ G-20 EMPOWER शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
#10. हाल ही में किसे लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
03 August 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह डेली करंट अफेयर्स (Current Affairs August 2023) के बारे में अधिक जानकारी और डेली करंट अफेयर्स क्विज में भाग लेने के लिए www.iqduniya.com के साथ बने रहें।
Today’s Current Affairs 03 August 2023 in Hindi में रोजाना के Important 03 August 2023 Current Affairs और MCQ के साथ अब से रोज Gk questions भी सम्मिलित किए जाएंगे। इससे आपका करंट अफेयर्स के साथ-साथ जीके का भी प्रैक्टिस और रिवीजन होता रहेगा।
Today’s Gk Questions
- भारत के किस राज्य का लिंगानुपात न्यूनतम है?
- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
- नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
- सबसे बड़ी जन्तु कोशिका कौन सी है?
- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
आप अपने जवाब कमेंट करके जरूर बताएं। इन Gk questions के उत्तर व्याख्या सहित अगले दिन की करंट अफेयर्स पोस्ट में दिए जाएंगे।
Yesterday’s Gk Questions and Answers
1. भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
उत्तर:- केरल (1084)।
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
उत्तर:- एशिया महाद्वीप।
3. लाल ग्रह किस ग्रह को कहा जाता है?
उत्तर:- मंगल ग्रह।
4. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
उत्तर:- 20 April 1526।
5. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक व कार्यात्मक इकाई क्या है?
उत्तर:- न्यूरॉन (तंत्रिका कोशिका)।
Related Links 🔗
Download July 1st Week Current Affairs PDF | Download July 2nd Week Current Affairs PDF |
Gk quiz in Hindi | Daily Current Affairs Quiz |
Thank You for Visiting Iq दुनिया