28 July 2023 Current Affairs in Hindi | 28 जुलाई 2023 करंट अफेयर्स

नमस्ते दोस्तों! आप सभी का हार्दिक स्वागत है Today’s Current Affairs : 28 July 2023 Current Affairs in Hindi में। आज की दुनिया में हम सब के पास असीमित ज्ञान और सूचना का संसार है। और इस ज्ञान को दिन-प्रतिदिन बढ़ाना और समय के साथ चर्चा करना हमारी ज़रूरत बन गया है।

ऐसे में, हम आपके लिए लेकर आए हैं- 28 जुलाई 2023 करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi)। जहां हम Daily Current Affairs in Hindi के बारे में बात करेंगे। इसमें आगामी SSC, UPSC, Railway, Bank, NDA, RPSC, MPPSC एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs और Quiz/MCQ को सम्मिलित किया गया है।

28 July 2023 current affairs in hindi में प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नवीनतम (Latest Current Affairs in Hindi) और दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) की जानकारी दी जा रही है। और इसके साथ ही आपके लिए Today’s Current Affairs MCQ 2023 भी इसमें शामिल की गई है।

Iq दुनिया is one of the Best current affairs and gk website on the internet today. Here’s you’ll get Daily Current Affairs, Weekly and Monthly Current Affairs with PDF and MCQ and regular Gk updates.

28 July 2023 Current Affairs in Hindi

28 July 2023 important current affairs in hindi निम्नलिखित है:

  • प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस और विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
  • हाल ही में नामीबिया ने ICC डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का खिताब जीता हैं।
  • हाल ही में वस्त्र मंत्रालय ने नई दिल्ली में तकनीकी वस्त्रों के लिए मानकों और विनियमों पर छठें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है।
  • फांगनोन कोन्याक राज्यसभा में अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सदस्य बनी हैं।
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है।
  • हाल ही में भारत के सुमित नागल ने फिनलैंड में आयोजित टाम्परे ओपन का खिताब जीता हैं।
  • हाल ही में नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में आरसीएस उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐप लॉन्च के साथ हेली शिखर सम्‍मेलन 2023 का उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 2,700 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह-कन्वेंशन सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया हैं।
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की है।

28 July 2023 Current Affairs in Hindi PDF

  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने विश्व आर्थिक आउटलुक (WEO) जुलाई 2023 अपडेट में 2023 में भारतीय ई अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.1% रहने का अनुमान लगाया है।
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी एप में सेफ सिटी एप शामिल करने की घोषणा की है।
  • हाल ही में केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने फिनटेक और टेकफिन फर्मों को समर्थन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • हाल ही में कमलजीत ने ISSF जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता है।
  • हाल ही में IAS रितेश चौहान को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के एमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली में ITPO काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित किए हैं।
  • बेंगलुरु स्थित निजी अंतरिक्ष डेटा कंपनी Pixxel ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए लघु मल्टी-पेलोड उपग्रह विकसित करने के लिए इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) प्राइम (स्पेस) अनुदान जीता हैं।

28 July 2023 Current Affairs in Hindi Gk

  • हाल ही में बिहार सरकार ने अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • हाल ही में टीवी नरेंद्रन को टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में दक्षिणी अफ्रीका में ‘BRICS शहरीकरण फोरम‘ का आयोजन किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने हाल ही में नई दिल्ली में मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से परे ले जाना विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है।
  • दीपक मिगलानी को हाल ही डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ साओ टोम और प्रिंसिपे में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में डॉ थानी अल जायोदी को WTO के 13वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विकास पुरस्कार 2022 की घोषणा की है।

28 July 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

  • हाल ही में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में अनूठी पहल ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ को शुरू किया है। यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय की एक अखिल भारतीय पहल है।
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आचार संहिता के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।
  • ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2023 में भारत 17 (6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य) पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। चीन कुल 28 पदकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता (DPT) संपन्‍न हुई।
  • हाल ही में लोकसभा में 26 जुलाई 2023 को वन-संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पारित किया गया है।
  • हाल ही में यूनेस्को ने 169 साल पुराने भायखला रेलवे स्टेशन को एशिया प्रशांत संस्कृतिक विरासत संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया है।
  • रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, फिक्की के सहयोग से नई दिल्ली में भारत में वैश्विक रसायन और पेट्रोकेमिकल विनिर्माण केंद्र (GCPMH 2023) विषय पर शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
  • प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मैंग्रोव संरक्षण दिवस मनाया जाता हैं। 26 जुलाई 2023 को आठवां अंतरराष्ट्रीय मैंग्रोव संरक्षण दिवस मनाया गया है।

28 July 2023 Current Affairs in Hindi Quiz

  • हाल ही में पैन गोंगशेंग चीन के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर बने हैं।
  • हाल ही में विश्व बैंक ने क्रेडिट रिपोर्टिंग पर अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICCR) में शामिल होने के लिए बैंक ऑफ इज़राइल की सदस्यता को मंजूरी दे दी है।
  • हाल ही में गोवा दुनियां की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।
  • हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बेंगलुरु के नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की खराब वित्तीय स्थिति के कारण उस पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं।
  • हाल ही में न्यायमूर्ति आशीष जितेंद्र देसाई ने केरल राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है।
  • हाल ही में टाटा मोटर्स ने राजेश कन्नन को अध्यक्ष और CDIO नियुक्त किया है।
  • हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म बनाने के लिए आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
  • हाल ही में नागालैंड राज्य को आधिकारिक तौर पर लम्पी त्वचा रोग पॉजिटिव घोषित किया गया है।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करके हमें support करे। ऐसे ही Daily Current Affairs पढ़ने के लिए Iq दुनिया को Subscribe (Click on 🔔 icon) करें, ताकि आप कोई भी अपडेट मिस ना कर पाए।

28 July 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के रिवीजन और खुद का आकलन करने के लिए यहां पर Daily Current Affairs Quiz in Hindi दी गई है।

#1. हाल ही में में RBI ने किस देश के Sberbank को बेंगलुरु में IT यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी है?

#2. हाल ही में कौन दुनियां की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा?

#3. हाल ही में 'कारगिल विजय दिवस' कब मनाया गया है?

#4. हाल ही में भारतीय इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति कौन बने हैं?

#5. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार स्मार्ट सिटी एप में सेफ सिटी एप शामिल करेगी?

#6. हाल ही में न्यायमूर्ति आशीष जितेंद्र देसाई ने किस राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?

#7. हाल ही में पैन गोंगशेंग किस देश के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर बने हैं?

#8. हाल ही में कौन भारत के पहली कैनबिस मेडिसिन प्रोजेक्ट का नेतृत्व करेगा?

#9. हाल ही में टाटा मोटर्स ने किसे अध्यक्ष और CDIO नियुक्त किया है?

#10. हाल ही में किस राज्य को आधिकारिक तौर पर लम्पी त्वचा रोग पॉजिटिव घोषित किया गया है?

Finish

Results

-

28 July 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह डेली करंट अफेयर्स (Current Affairs July 2023) के बारे में अधिक जानकारी और डेली करंट अफेयर्स क्विज में भाग लेने के लिए www.iqduniya.com के साथ बने रहें।

Today’s Current Affairs in Hindi में रोजाना के Important Current Affairs और MCQ के साथ अब से रोज Gk questions भी सम्मिलित किए जाएंगे। इससे आपका करंट अफेयर्स के साथ-साथ जीके का भी प्रैक्टिस और रिवीजन होता रहेगा।

Today’s Gk Questions

  1. किसानों का मित्र किसे कहा जाता है?
  2. सिंधु वासियों द्वारा सर्वाधिक प्रयुक्त धातु कौन सी थी?
  3. मंदसौर अभिलेख के रचनाकार कौन है?
  4. भारत की प्रथम महिला विदेश मंत्री कौन थी?
  5. एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?

आप अपने जवाब कमेंट करके जरूर बताएं। इन Gk questions के उत्तर व्याख्या सहित अगले दिन की करंट अफेयर्स पोस्ट में दिए जाएंगे।

Yesterday’s Gk Questions and Answers

1. सीमांत गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?

उत्तर: खान अब्दुल गफ्फार खान को फ्रंटियर गांधी या सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है।

2. फ्रांस की राजधानी क्या है?

उत्तर: पेरिस

3. विश्व की सबसे ऊंची इमारत कहां स्थित है?

उत्तर: विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।

4. शुंग वंश का संस्थापक कौन था?

उत्तर: पुष्यमित्र शुंग।

5. कोशिका के केंद्रक की खोज किसने की थी?

उत्तर: रॉबर्ट ब्राउन ने सर्वप्रथम कोशिका के केंद्रक की खोज की।

Related Links 🔗

Download July 1st Week Current Affairs PDFDownload July 2nd Week Current Affairs PDF
Gk quiz in HindiDaily Current Affairs Quiz

Thank You for Visiting Iq दुनिया

Leave a comment