16 July 2023 Current Affairs in Hindi | डेली करंट अफेयर्स

नमस्ते दोस्तों! आप सभी का हार्दिक स्वागत है Today’s Current Affairs : 16 July 2023 Current Affairs in Hindi में। आज की दुनिया में हम सब के पास असीमित ज्ञान और सूचना का संसार है। और इस ज्ञान को दिन-प्रतिदिन बढ़ाना और समय के साथ चर्चा करना हमारी ज़रूरत बन गया है।

ऐसे में, हम आपके लिए लेकर आए हैं- 16 जुलाई 2023 करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi)। जहां हम Daily Current Affairs के बारे में बात करेंगे। इसमें आगामी SSC, UPSC, Railway, Bank, NDA, RPSC, MPPSC एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs और Quiz को सम्मिलित किया गया है।

16 July 2023 current affairs in hindi में प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नवीनतम (Latest Current Affairs) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की जानकारी दी जा रही है। और इसके साथ ही आपके लिए Daily Current Affairs Quiz in Hindi भी इसमें शामिल की गई है।

16 July 2023 Current Affairs in Hindi

आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी निम्नलिखित है:

  • हाल ही में गूगल ने ‘NotebookI M’ नाम से एक नया AI आधारित नोट्स एप जारी किया है।
  • हाल ही में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया गया है।
  • हाल ही में इंग्लैंड ने अंडर-21 यूरोपीय चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीता है।
  • हाल ही में INS सुनायना ने ‘ऑपरेशन सर्दन रेडीनेस 2023’ में हिस्सा लिया है।
  • हाल ही में अभिषेक पाल ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर स्पर्धा में ब्रॉंज मेडल जीता है।
  • हाल ही में रेजर पे ने मलेशिया में पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे शुरू किया।
  • हाल ही में रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
  • हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस का 7वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • श्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को आईएमसी-2023 के कर्टेन रेज़र का उद्घाटन किया।
  • हाल ही में विनोद मंकारा द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘Prism: The Ancestral Abode of Rainbow’ का विमोचन हुआ है।
  • हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है।
  • हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया ने GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार ने कुई भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • हाल ही में कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित की गई है।
  • हाल ही में भारत ने पारंपरिक औषधियों पर ASEAN देशों के सम्मेलन की मेजबानी की है।
  • हाल ही में भारत ने ब्राजील में विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप में 9 पदक जीते है।
  • हाल ही में भारत और फ्रांस ने साथ मिलकर जेट इंजन और हथियार विकसित करने की घोषणा की है।
  • हाल ही में अजय बंगा ने विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • हाल ही में जिनेवा में दुनिया की पहली मानव रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
  • हाल ही में महाराष्ट्र के भिवंडी में भारत का पहला ‘कार्बन मुक्त गांव’ विकसित किया जा रहा है।

16 July 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के रिवीजन और खुद का आकलन करने के लिए यहां पर Daily Current Affairs Quiz in Hindi दी गई है।

#1. हाल ही में पारंपरिक औषधियों पर ASEAN देशों के सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?

#2. हाल ही में मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान चर्चा में रहा है यह किस राज्य में है?

#3. हाल ही में किसने 'NotebookI M' नाम से एक नया AI आधारित नोट्स एप जारी किया है?

#4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है?

#5. हाल ही में किस बैंक ने GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है?

#6. हाल ही में कुई भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी किस राज्य सरकार ने दी है?

#7. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है?

#8. हाल ही में कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक कहां आयोजित हुई है?

#9. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया है?

#10. हाल ही में रेजर पे ने कहां पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे शुरू किया?

Finish

Results

-

16 July 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह डेली करंट अफेयर्स (July 2023 Current Affairs) के बारे में अधिक जानकारी और डेली करंट अफेयर्स क्विज में भाग लेने के लिए www.iqduniya.com के साथ बने रहें।

Related Links 🔗

Download July 1st week current affairs pdfParticipate in Gk quiz
Daily Current Affairs Download July 2nd week current affairs pdf

Leave a comment